Value Added Course in Confluence College

कान्फ्लूएंस महाविद्यालय में 15 दिवसीय वैल्यूएटेड कोर्स

राजनांदगांव। कान्फ्लूएंस महाविद्यालय पारीकला में प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में 15 दिवसीय वैल्यूएटेड कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि व्याख्याता के रूप में श्री नीलम गांधी वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक सेंट थॉमस कॉलेज रूआबान्धा भिलाई  उपस्थित थी. उन्होंने महाविद्यालय में उपस्थित होकर टैक्स स्लैब के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया इनकम टैक्स एवं इनडायरेक्ट टैक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनकम टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स दोनों में क्या-क्या अंतर है. इनकम टैक्स चुकाने से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं एवं टैक्स के कैटेगरी में कितने आय पर कितना प्रतिशत टैक्स लगेगा, वरिष्ठ नागरिक, दानदाता संस्था, धर्मार्थ संस्था पर किस प्रकार से आयकर लगाया जाता है एवं किस-किस रूपों में कर का भुगतान किया जाता है. यह सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया इस 15 दिवसीय वैल्यूएटेड कोर्स का आयोजन में वाणिज्य विभाग के समस्त प्रध्यापकगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *