Hareli celebrated in Confluence College

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में कृषि औजारों की पूजा, गेड़ी, फुगड़ी से मनायी हरेली

राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एल्यूमिनी एसोसिएशन, बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली महोत्सव गेड़ी चढ़कर फुगड़ी खेल कर मनाया विद्यार्थियों ने। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कहा कि हरेली में छत्तीसगढ़ के किसान कुलदेवता और कृषि औजारों की पूजा अर्चना करने के साथ ही अच्छी फसल की कामना करते हैं।
हरेली पर्व में बैलों, फसल व खेती में काम आने वाले औजारों की विशेष पूजा करने के बाद खेती का काम शुरू किया जाता है, गैती, कुदाली, फावड़ा और कृषि काम में आने वाले औजार की साफ सफाई करके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पूजा-अर्चना भी किया गयाl
विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, पेड़ पौधों, फलों, सब्जियों से साज सज्जा प्रतियोगिता रखी गई।
कार्यक्रम प्रभारी प्रीति इंदौरकर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों की महत्ता बताना अपने परंपरा से युवा विद्यार्थियों को जोड़ना और आयोजन का उत्साह विद्यार्थियों में देखते ही बन रहा हैl
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृषि यंत्रों के पूजन करके गेड़ी चढ़कर उत्सव का आनंद उठाया फसलों को किसी प्रकार की बीमारी ना लगे साथ ही पर्यावरण सुरक्षित हो जिसको लेकर हरेली त्यौहार मनाया जाता है,पूजा में विशेष रूप से नीम के पत्तों का प्रयोग करते हुए सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान की जायेगी।
विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने से वह और अधिक उत्साहित होते है l
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.मनीष जैन एवम संजय अग्रवाल ने कहा कि यह त्यौहार उत्साह और आनंद का त्यौहार है इस दिन कुलदेवता की भी पूजा करने की परंपरा है किसानों का लोकपर्व के रूप में यह आयोजन समृद्धि और हरियाली के कामना के साथ मनाया जाता है यह परंपरा लोगों को अपने सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अभिमान कराना और लोक संस्कृति से जागृत करके युवा वर्गों को अपनी परंपरा के प्रति जागृति लाना है,राष्ट्रीय सेवा योजना के इस पहल से सभी युवाओं को जोड़ने हेतु बधाई। हरेली महोत्सव के रूप में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं हरेली पर्व के इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण विद्यार्थी हरियाली के प्रतीक हरे रंग के पोशाक में उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *