बीकॉम अंतिम में शंकराचार्य का परिणाम 86 प्रतिशत
भिलाई। हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा घोषित बी.काम. अंतिम के परीक्षा परिणाम में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के 86 प्रतिशत अंको के सफल रहें। महाविद्यालय में बी.काम में रोहित कुमार ने 75.39 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान तथा अभिषेक ठाकुर ने 74.89 प्रतिशत एवं आंचल साहू ने 74.7 प्रतिशत लेकर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं डीन (अकादमिक) ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई के प्रेसिडेंट श्री आई.पी. मिश्रा जी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें बधाई एवं आशिर्वाद दिया और कहा कि महाविद्यालय के कुल सफल विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी हासिल की यह बड़े ही गौरव का विषय है।