Bharti University extends date for PhD Entrance

भारती विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा सत्र 2023-2024 में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढाकर 31 जुलाई, 2023 कर दी गई है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2023, रविवार को विश्वविद्यालय परिसर दुर्ग में किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा विभिन्न विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी अर्थशास्त्र, लाइब्रेरी साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट, मानव विज्ञान, एजुकेशन, भूगोल, कम्प्यूटर साइंस, भूविज्ञान, मनोविज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, पत्रकारिता एवं जनसंचार, योगा, सोशल वर्क तथा विधि संकाय के लिए आयोजित होगी। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्इींतजपनदपअमतेपजलण्वतह के माध्यम से आॅनलाइन स्वीकार किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों को स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न पद्धति पर ली जायेगी। परीक्षा में 50 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को योग्य मान्य किया जायेगा। प्रवेश पत्र आवेदक को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *