Rotary Bhilai Greater New body nominated

रोटरी भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष बने नवीन, संदीप को सचिव का पद

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर द्वारा वर्ष 2023-24 के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया. आज एक जुलाई से सभी नए पदाधिकारियों ने अपना दावित्व संभाल लिया है. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर नवीन अग्रवाल, सचिव के पद पर संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के पद पर सुशील जैन, आईपीपी मयंक रोजिनदर, संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल एवं सार्जेंट एट आर्म्स अमन मेहता का मनोनयन किया गया है.

नए पदाधिकारियों को रोटेरियन साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. नई कार्यकारिणी 15 जुलाई को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंजीत सिंह अरोरा के मुख्य आतिथ्य एवं आईपीडीजी शशांक रस्तोगी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *