Tree plantation in Science College

साइंस कॉलेज दुर्ग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन में तथा हेमचंद यादव वि वि दुर्ग के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल, जिला संगठक डॉ विनय शर्मा की प्रेरणा से कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जनेंद्र कुमार दीवान के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में बादाम, कचनार, आम प्रजाति के फलदार तथा छायादार पौधे लगाए गए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया । जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव लाने हेतु लोगों से अपील की गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने कहा कि एनएसएस स्वयं सेवक इस वर्ष अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का अभियान चलाएं जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ लोगों को पेड़ों की छाया और फलों का भी लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल कश्यप,वनस्पति शास्त्र विभाग से डॉ जीएस ठाकुर, भौतिक शास्त्र से डाॅ. आर.एस. सिंह, डाॅ. श्रीराम कुंजाम, डॉ सतीश सेन, डॉ मोतीराम साहू कामर्स विभाग से डॉ प्रदीप जांगडे, कंप्यूटर विभाग से डॉ सनत साहू, प्रो दिलीप साहू, डॉ लतिका ताम्रकार, क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने गांव व शहरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर रहे हैं तथा इस वर्ष स्वयंसेवकों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा औरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि हरेली पर्व पर भी बृहद रूप में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक पौधों को गोद लेकर उसकी रक्षा का संकल्प लेंगे।
इसके लिए एनएसएस स्वयं सेवक अपने घरों से पौधे की नर्सरी तैयार कर रहे हैं जिसमें वरिष्ठ स्वयं सेवक दुर्गा दास सिन्हा, सत एक मिर्चन, मृदुल निर्मल, रूपेश एवं योगेश बांधे इसमें नेतृत्व कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *