SSSSMV students bag jobs in sports kota

स्वरूपानंद कॉलेज के दो विद्यार्थियों को खेल कोटे से मिली नौकरी

भिलाई। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के पीजीडीसीए के छात्र सृजन राजपूत बास्केटबॉल खिलाड़ी का चयन खेल कोटा से छ ग शासन के वन विभाग में बिट फारेस्ट आफिसर पद के लिए किया गया। सृजन राजपूत प्रतिभावान खिलाडी है उन्होंने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

साथ ही महाविद्यालय की बीकॉम कि छात्रा क्रिकेट खिलाड़ी सुष्मिता सरकार का चयन डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल प्रशिक्षक के रूप में हुआ है सुष्मिता सरकार बास्केटबॉल तथा क्रिकेट में महाविद्यालय से आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता में चयनित होने वाली प्रतिभावान खिलाडी है। दोनों ही खिलाड़ियों को महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी का मार्गदर्शन एवम प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है तथा महाविद्यालय प्रबंधन से उन्हें हर सम्भव सहयोग प्रदान किया गया। महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में सतत अभ्यास एवम विभिन्न कोर्स के माध्यम से यह साबित किया कि खेल में भी रोजगार के अच्छे अवसर है इनके चयन होने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन श्री आई. पी. मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिषा शर्मा सीओओ नर्सिंग, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला , क्रीड़ाधिकारी एम. एम. तिवारी ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *