Pinnacle joins SSMV Hareli Week

हरियाली सप्ताह में लायंस पिनाकल ने शंकराचार्य में किया पौधरोपण

भिलाई। हरियाली सप्ताह के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई एवं लायंस क्लब पिनाकल के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 19.07.2023 को पौधारोपण का कार्य महाविद्यालय के महिला छात्रावास में किया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।  इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा एवं लायनेस क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट लायनेस विभा भूटानी, प्रेसिडेंट लायनेस अंजू अंग्रवाल, सेक्रेटरी लायनेस शालिनी, रिजनल चेयर पर्सन लायनेस रश्मि लखोटिया, कोषाध्यक्ष लायनेस रश्मि एवं छात्रावास की छात्रायें एवं छात्रावास की प्रभारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं डॉ. नीता शर्मा उपस्थित थी।
छात्रावास की प्रभारी रीता मिश्रा एवं नीता तिवारी भी पौधारोपण में शामिल थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रावास के कर्मचारी ठाकुर एवं महाविद्यालय के कर्मचारी पीकेश ने भी योगदान दिया।
लायंस क्लब पिनाकल की तरफ से श्री शंकराचार्य महाविद्यालय को 25 पौधे जैसे आम, जामुन, कटहल, आंवला, बेल आदि फलदार एवं औषधि गुणों से परिपूर्ण पौधे उपहार स्वरूप प्रदान किये गये तथा साथ में पौधों के सुरक्षा कवच के रूप में ट्री गार्ड भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने छात्रावास प्रभारी डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं डॉ. नीता शर्मा को हरेली सप्ताह को सफल बनाने हेतु बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनायें दी एवं छात्रावास में और अच्छे-अच्छे शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के आयोजन करने को कहा।
हरेली सप्ताह के तहत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के महिला छात्रावास में वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्यक्रम कराने हेतु श्री शंकराचार्य महाविद्यालय लायंस क्लब पिनाकल का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *