Atmanand English Medium College Durg

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेज में मना स्वतंत्रता दिवस

दुर्ग। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रातः 8 बजे प्राचार्य डाॅ. एम ए सिद्दीकी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य महोदय ने आजादी पर्व के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य की ओर संकेत किया तद्उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सास्ंकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वर्षा साहू द्वारा राज्य गीत गायन द्वारा हुआ अपने मधुर आवाज से वर्षा ने सबका मन मोह लिया।

अभिषेक और तुलसी दास ने अपने ओजस्वी भाषण से सबमें उत्साह का संचार कर दिया सोमिता और रोमा सिन्हा की कविता देश भक्ति से ओतप्रोत थे साथ ही छाात्राओं द्वारा समूह नृत्य एवं अभिषेक बेन्ड्रे का एकल नृत्य देख सभी से स्वंमेव तालियां बज उठी। मिष्ठान वितरण के बाद एन. एस.एस. प्रभारी संदीप कुमार (सहायक प्राध्यापक रसायन) द्वारा वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, विकास पंचाक्षरी (नोडल ऑफिसर) हेमा कुलकर्णी, श्वेता साव, शहिस्ता, विश्वनाथ ताम्रकार, प्रेम लतायादव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कल्पना पाण्डेय शुक्ला (सहायक प्राध्यापक हिन्दी) एवं कुमारी छाया साहू (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ) द्वारा किया गया। बडी संख्या में छात्र – छात्राएं महाविद्यालय में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *