एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में स्तन पान सप्ताह पर विविध आयोजन
भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजन के चौथे दिन जहां क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं पांचवे दिन विद्यार्थियों ने स्तनपान की समस्याओं से जुड़े नाटकों का मंचन किया. महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस सप्ताह में अन्य महाविद्यालयों से अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया.
क्विज प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चार समूहों में विभक्त किया गया था. ग्रुप-ए में यामिनी, श्रुति एवं भूमिका, ग्रुप-बी में भावना, पूजा एवं झरना, ग्रुप-सी में धर्मराज, मोनालिसा एवं गिरजा तथा ग्रुप डी में दीप्ति कौशल, किरण एवं डी दिव्या शामिल थीं. विद्यार्थियों ने बढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. नतीजों की घोषणा समापन समारोह में की जाएंगी. इस कार्यक्रम में क्विज मास्टर की भूमिका व्याख्याता मोनिका साहू ने निभाई. प्राचार्य प्रो. डैनियल तथा संडेकैम्पस के संपादक एवं माडरेटर दीपक रंजन दास उपस्थित रहे।
पांचवे दिन विद्यार्थियों के लिए लघु नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बेहद रोचक नाटकों का मंचन किया. प्राचार्य प्रो. डैनियल तमिल सेलवन के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन व्याख्याता दीक्षा साहू एवं क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर शिवनारायण साहू ने किया. श्रेयस कालेज ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर सुन्नू फिलिप कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं. एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की उप प्राचार्य सिजी थॉमस कार्यक्रम में उपस्थित थीं.