एमजे फार्मेसी कालेज के शत प्रतिशत नतीजे
भिलाई। एमजे कालेज (फार्मेसी) के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अच्छे प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल की है. महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें से 10 विद्यार्थियों के प्राप्तांक 78 प्रतिशत से अधिक है. महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची के अनुसार प्रथम खुशी सिन्हा (84.13), द्वितीय कामिनी वर्मा (81.93), नोकेश कुमार (81.93), आरती यादव (81.65), दामिनी चंद्राकर (81.65), करीना सोनवानी (80), वैनायकी (79.86), खुशबू (79.58), पायल सिन्हा (78.48) तथा खुमेन्द्र ने (78.34) प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.
एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल सिंह सहित महाविद्यालय के व्याख्याताओं एवं प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगे और भी कड़ी मेहनत करने की समझाइश दी है.