Akarshi to takeup Sindhu for the first time

दुर्ग की बेटी आकर्षि ने की धमाकेदार वापसी, भिड़ेंगी सिंधु से

दुर्ग। अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन में मलेशिया की जो जिन वेई को पराजित कर दिया है. आकर्षि का वर्ल्ड रैंक 40 है जबकि जो का 34. राउंड 16 के अगले मैच में आकर्षि की भिड़ंत हमवतन पीवी सिंधु से होगी. इससे एक सप्ताह पहले बीडब्लूएफ जापान ओपन में हार के साथ ही उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर होना पड़ा था.
आकर्षि के पिता डॉ संजीव कश्यप ने जानकारी दी है कि आकर्षि ने राउंड 32 के इस मैच में मलेशियन प्लेयर को सीधे सेट में 21-15, 21-17 से 36 मिनट में मात दे दी. यह टूर्नामेंट 1 से 6 अगस्त तक आस्ट्रेलिया के सिडनी में हो रहा है. अब आकर्षि राउंड 16 का अगला मैच भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू के साथ खेलेंगी. सिंधु ने हमवतन खिलाड़ी अस्मिता चलिया को 21-18, 21-13 से पराजित किया है. सिंधु से आकर्षि का यह पहला मुकाबला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *