Millets awareness programme in DSCET

देव संस्कृति कॉलेज में मनाया गया “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस”

भिलाई। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में 23 अगस्त को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य निर्णायक महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा, प्रभारी प्राचार्या ममता दुबे रही। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान निधि साहू (डी.एल.एड. – II) द्वितीय स्थान प्रीति यादव (बी. कॉम – I), तृतीय स्थान एमडी. अफजल ( बी. ए. – I) एवं सांत्वना पुरस्कार रोशनी देशमुख (बी. कॉम – I) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर मेंडम एवं प्रभारी प्राचार्या मेंडम ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा संचालित सभी गतिविधियों में निरंतर भाग लेते रहना चाहिए। यह कार्यक्रम ज्योति पुरोहित के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी वंदना कोसरे द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में रीना मानिकपुरी, चित्ररेखा रघुवंशी, धनेश्वरी साहू, बबीता सिंह, प्रीति जंघेल, आफरीन तथा सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *