Kargil Vijay Diwas in Science College

साइंस कालेज एनसीसी यूनिट ने मनाया कारगिल विजय दिवस

दुर्ग। साइंस कॉलेज में एनसीसी कैडटे ने शहीदों को याद करते हुए मनाया कारगिल विजय दिवस। साइंस कॉलेज दुर्ग में 26 जलुाई को राष्ट्रीय कैडटे कोर ने ऑपरेशन विजय मेंशहीद हुए जवानों को याद करते हुए मनाया कारगिल विजय दिवस। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनपुमा अस्थाना, विशेष अतिथि डॉ. जगजीत कौर सलजूा एवंएनसीसी अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनपुमा अस्थाना ने कारगिल युध्द् में शहीद हुए जवानों के शौर्य का परिचय दिया । विशेष अतिथि डॉ. जगजीत कौर सलजूा नेइस विषय पर कहा कि भारत के अस्मत जमीन को बचाने के लिए अपने परिवार से अलग हो गए, उस वीर सपतू को शत्शत्नमन। एनसीसी अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत ने कहा कि हमारे वीर जवानो के अदम्य साहस के कारण भारत को वि जय प्राप्त हुआ, हमेकेवल आज ही नही बल्कि रोज उन शहीदों को याद करना चाहिए। कार्यक्रम का सचंालन सार्जेंटर्जें प्रिया शर्मा तथा कैडटे दुष्यतं कुमार ने किया। कार्यक्रर्य म में कंपनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंटर्जें हिमांशु साहू ने कारगिल पर जीत का वीडियो प्रस्ततु किया। भाषण प्रतियोगिता मेंकारपोरल जागतिृति साहू, कैडटे लक्ष्मी श्री प्रधान, कैडटे कुमकुम कोसमा, कैडटे भेषराम पटेल ने वीर सपूतों के जीवनी पर वि चार रखें। कैडटे रजनी एवम ्समहू नेदेशभक्ति डांस प्रस्ततु की । अतं मेंजनिूनियर अडंर ऑफिसर खिलेश्वर प्रसाद ने सभी अतिथियों एवं एनसीसी कैडटेों का आभार जताया और एनससी गान करके कार्यक्रम का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *