साइंस कालेज में राष्ट्रीय सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ने राष्ट्रीय सद्भावना दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर, छात्रों ने सामाजिक सद्भावना और एकता की महत्वपूर्ण भूमिका को साझा करने का प्रयास किया। उन्होंने राष्ट्रीय सद्भावना और एकता के महत्व की प्रेरणा प्राप्त की और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने की प्रेरणा प्राप्त की।
इस समारोह में सभी उपस्थित छात्रों ने एक मंच पर एकत्र होकर राष्ट्रीय सद्भावना और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। इसके साथ ही, समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जो आने वाले समय में सशक्त और एकत्रित समाज की दिशा में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एन. सिंह ने बताया कि सद्भावना दिवस का आयोजन विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने का उद्देश्य रखता है ताकि वे अपने विचारों और विचारधाराओं को साझा कर सकें। उन्होंने छात्रों को प्रतिज्ञा दिलाया कि सद्भावना और एकता के मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता भविष्य में है और छात्रों को इसके प्रति प्रेरित किया। इस के दौरान, विभिन्न कार्यशीलताएँ आयोजित की गईं जैसे कि सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, और सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए।
इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी डॉ सपना शर्मा, एन एस एस छात्रा इकाई अधिकारी डॉ मीना मान,एन एस एस छात्र इकाई के अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान, क्रीडा अधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप तथा रेड क्रॉस अधिकारी डॉ मोतीराम साहू ने भी अपने अभिभाषणों में छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें यह समझाया कि उनके भविष्य में सद्भावना और एकता के मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एन एस एस और रेड क्रॉस और रेड रिबन, एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। जिनमें कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयं सेवक मोरध्वज, सुशील मिश्रा, डेनिस साहू, पुरन पटेल, पृषिता, भारती वर्मा, लिलेश्वर, देविका, अनिल, संध्या, खुशबू, रश्मि, यमुना का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा।