Bhumika of SSSSMV selected to be Rly Station Master

स्वररूपानंद महाविद्यालय की भूमिका बने रेलवे स्टेशन मास्टर

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा भूमिका जांगड़े का चयन भारतीय रेल्वे में स्टेशन मास्टर के पद पर हुआ है। भूमिका एमएससी गणित की प्रतिभाशाली छात्रा थी व महाविद्यालयीन गतिविधियॉं में सक्रिय रहती थी उसे हिन्दी गतिविधियों में भाग लेने के लिये स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया था। विश्वविद्यालय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार जीते है।
भूमिका ने बताया प्रारंभ से ही उसे भारतीय रेल्वे में जाने की ईच्छा थी इसके लिये उसे महाविद्यालय से भी निःशुल्क कोचिंग व व्यक्तित्व विकास के लिये अनेक व्याख्यान में शामिल होने का मौका मिला जो मेरे लिये बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ। उन्होंने अपने चयन के लिये महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित कैरियर गाईडेंस एवं काउंसलिंग को महत्वपूर्ण बताया।
भूमिका के इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य को कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *