हाइटेक हॉस्पिटल में स्वंत्रता की वर्षगांठ पर दोहराई प्रतिबद्धता
भिलाई। हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिकित्सा सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया. ध्वजारोहण पश्चात अस्पताल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से ध्वजारोहण किया. उन्होंने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अस्पताल ने अपनी स्थापना के बाद के चंद वर्षों में अच्छी प्रगति की है जिसे आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन सेनगुप्ता ने इस अवसर पर एक लिफ्टमैन के विचारों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि अस्पताल के इस कर्मचारी की बातों को वे नजरअंदाज नहीं कर पाए. लिफ्टमैन ने केवल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में हाइटेक के योगदान की सराहना की है बल्कि सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया है. “मानव सेवा ही माधव सेवा” का उल्लेख करते हुए अस्पताल के इस कार्मिक ने रोगियों के साथ ही मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है. डॉ सेनगुप्ता ने कहा कि उससे प्रेरणा लेकर आज अस्पताल परिवार के सभी सदस्य इस प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.
इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. सिस्टर दीक्षा, सिस्टर धानेश्वरी एवं सिस्टर तारिणी ने गीत प्रस्तुत किये जबकि सिस्टर यामिनी, सिस्टर जानकी एवं सिस्टर सुनिधि ने नृत्य प्रस्तुत किया. आईटी विभाग के लक्ष्मीकांत तिवारी ने भी गीत प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर डॉ नचिकेत दीक्षित, डॉ नवील शर्मा, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट एस रजनी, जीएम कार्पोरेट श्रीकांत उपाध्याय, एडमिन अमित द्विवेदी, एचआर शुभम शुक्ला सहित अस्पताल स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित था. कार्यक्रम का संचालन लेखाकार पल्लवी अग्रवाल ने किया.