IG College distributes Sanitary Pads

इंदिरा गांधी कालेज के एनएसएस ने गोदग्राम में बांटे सैनिटरी पैड

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की स्वयं सेविकाओं द्वारा “मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत 9 सितम्बर को अपने गोद ग्राम खेरधा में सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो कि कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम के निर्देशन में किया गया।
रा. से.यो.इकाई दो की स्वयंसेविकाओं ने ग्राम खेरधा के घरों में डोर टू डोर जाकर प्रत्येक महिला को एक-एक पैकेट सेनेटरी पैड निशुल्क वितरित किया, साथ ही साथ उन्हें माहवारी के दौरान होने वाले अनेक प्रकार की बीमारियों एवं तकलीफों के बारे में जानकारी भी प्रदान किया नुक्कड़ नाटक, नारे, बैनर के माध्यम से इस विषय पर अपनी समस्याओं को बोलने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य भी स्वयं सेविकाओं के द्वारा किया गया है। इस प्रकार ग्राम खेरधा में स्वयं सेविकाओं द्वारा लगभग 100 सैनिटरी पैड के पैकेट से भी अधिक का निशुल्क वितरण किया गया है, जिससे ग्राम की महिलाएं लाभान्वित हो सके इस कार्य में ग्राम खेरधा की सरपंच का भी हमें बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ, सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो निम्न स्वयं सेविकाओं का सराहनीय कार्य रहा जिसमें तनु प्रिया साव, दुर्गेश्वरी साहू, पलक सिंह , किरण निषाद, दामिनी साहू, चंचल जांगड़े, नेहा देवांगन, प्रीति, शबनम,चेतना रजक, दिलेश्वरी देवांगन, खुशी और निशा प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *