एमजे कालेज की डॉ तृषा शर्मा को दुबई में मिला अनुसंधान अवार्ड
भिलाई। एमजे कॉलेज के शिक्षा संकाय की प्राध्यापक डॉ तृषा शर्मा को दुबई में आयोजित कला एवं मानविकी की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी उत्सव में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान अवार्ड से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि 40 से अधिक शोध-पत्र, 4 महत्वपूर्ण किताबों और संस्कृति पर नियमित कालम लिखने वाली प्राध्यापक डॉ तृषा शर्मा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में शोध निर्देशक भी हैं.
14 सितंबर को दुबई में आयोजित मुख्य समारोह में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है। डॉ तृषा शर्मा के निर्देशन में अनेक विद्यार्थी पीएचडी कर चुके हैं. वे शिक्षा और इतिहास में पीएचडी हैं और अनेक विश्वविद्यालयों की पाठ्यक्रम समिति की विषय विशेषज्ञ हैं. दुबई में सम्मेलन में उनके द्वारा शोध-पत्र भी प्रस्तुत किया गया.