NSS Foundation Day observed in Girls College Durg

गर्ल्स काॅलेज में रासेयो स्थापना दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘‘स्थापना दिवस’’ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणापुरूष स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशीलचन्द्र तिवारी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना जागृत होती है। सात दिवसीय शिविर ग्रामीण अंचल में लगता है, वहां छात्राऐं अनुशासन में रहकर अपने कार्य के प्रति सजग रहती हैं। वहां उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। देश के प्रति कुछ करने की लगन होती है। ग्रामीण विकास समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के बहुत सारे अवसर मिलते हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई साथ ही स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्रा मोनिका यदु प्रथम, संतोषी जंघेल द्वितीय तथा ममता एवं वंदना बांधे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक के रूप में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक ज्योति भरणे, वंदना बंजारे, आरती सिंह राठौर उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ यशेश्वरी ध्रुव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, कार्यक्रम अधिकारी ने किया। आभार प्रदर्शन सुमन साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *