Total knee replacement of 67 yr old in Hitek Hospital

घुटना प्रत्यारोपण : पांच दिन बाद अपने पैरों पर चलकर लौटी घर

भिलाई। बढ़ती उम्र में घुटनों का दर्द एक बेहद आम समस्या है. आरंभिक अवस्था में औषधियों से तथा वजन कम करने से कुछ राहत मिल जाती है. पर जब घुटने पूरी तरह खराब हो जाते हैं तो चलना फिरना तो दूर, खड़ा होना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में घुटना प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प बचता है. एक ऐसी ही महिला के दोनों घुटने एक ही सिटिंग में बदल दिये गये. पांच दिन बाद महिला अपने पैरों पर चलकर घर लौटी.
अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं जोड़ प्रत्यारोपण एक्सपर्ट डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला को व्हीलचेयर पर ही अस्पताल लाया गया था. उसके दोनों घुटनों में जरा भी हरकत नहीं बची थी. जांच के उपरांत घुटना प्रत्यारोपण का विकल्प दिया गया. महिला के सुपुत्र की हामी के बाद सोमवार को उनकी सर्जरी कर दी गई. दोनों घुटने बदल दिये गये. गुरुवार को उन्होंने खड़ा करने की कोशिश की गई. शनिवार को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब वह सहारा लेकर अपने पैरों पर चल पा रही है.
उल्लेखनीय है कि हाईटेक का ऑर्थोपेडित विभाग काफी समृद्ध है. घुटना एवं कूल्हा बदलने की दर्जनों सर्जरियां की जा चुकी हैं जिसमें से कई मरीज दूसरे राज्यों से यहां लाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *