Health Camp in Girls College Durg

पाटणकर कन्या महाविद्यालय में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास प्रभारी डाॅ रेशमा लाकेश ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित दाई-दीदी क्लीनिक को विशेष रूप से महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए लगाया गया। इस शिविर में महिला चिकित्सक एवं महिला स्टाॅफ के द्वारा छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं पैथालाजीकल टेस्ट किए गए।
डाॅ रंजिता द्वारा छात्राओं के समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं जांच कर परामर्श तथा उपचार किया गया। निःशुल्क दवाएं दी गई। इस शिविर में 170 छात्राओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा 88 छात्राओं ने लैब टेस्ट के माध्यम से रक्त समूह, हीमोग्लोबिन जांच तथा सी. बी. सी. का टेस्ट कराया। शिविर मंे श्री मनीष यादव, राजेश्वरी सिन्हा, नाशिन एवं विधि साहू ने सक्रिय सहयोग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने चिकित्सा टीम तथा महापौर, नगर निगम, दुर्ग का आभार व्यक्त किया है। महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास की छात्राओं की शिविर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *