Literacy Day in Girls College Durg

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में साक्षरता दिवस का आयोजन

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा साक्षरता दिवस पर विभिन्न आयोजन किये गये. समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. मोनिया राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर की आबादी तक हर देश, हर समाज, हर गाँव, हर समुदाय तक लोगों को शिक्षित बनाना ही इस दिवस का उद्देश्य है। जितने ज्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करेंगे उतना ही बेहतर भविष्य बनेगा। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीए. भाग-3 की आशा साहू-प्रथम तथा एम.एससी. प्राणीशास्त्र की दीप्ति साहू एवं बी.ए. भाग-3 की तुलेश्वरी कुंजाम क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. भाग-3 की दानेश्वरी बंजारे-प्रथम तथा पीजीडीसीए की आरती जोशी- द्वितीय एवं बीए भाग-3 की आशा साहू तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन कर पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी।
साक्षरता दिवस कार्यक्रम बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ-साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ऋचा ठाकुर, डाॅ. के. एल. राठी, डाॅ. सुषमा यादव, डाॅ. रेशमा लाकेश, ज्योति भरणे, वंदना बंजारे, माजदा, तृप्ति खरे, आरती राठौर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *