Mega Health Camp by Hitek on 16th September

रोटरी एवं हाइटेक का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 16 सितम्बर को

भिलाई। हाईटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल द्वारा रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के सहयोग से आगामी 16 सितम्बर, दिन शनिवार को एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अपने रीच-आउट प्रोग्राम के तहत हाइटेक अस्पताल द्वारा केम्प-2 स्थित जेपी नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस शिविर में अस्पताल के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे.
हाइटेक के मार्केटिंग प्रबंधक सुनील दहिया ने बताया कि इस शिविर में हड्डी रोग, हृदय रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, नाक-कान-गला, न्यूरो विभाग, नेत्र रोग, दन्त रोग, आदि सभी विभाग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. रोटरी अध्यक्ष नवीन अग्रवाल एवं सचिव संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्थानीय पार्षद दम्पति भोला एवं प्रियंका साहू के सहयोग से आयोजित है. इनके द्वारा मरीजों को घर से शिविर तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए ई-रिक्शा सेवाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने अधिक से अधिक मरीजों से इस सुपर स्पेशालिटी शिविर का लाभ लेने की अपील भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *