Asthi kalash in muktidham waiting for rituals

विसर्जन की प्रतीक्षा में है दर्जनों अस्थिकलश, कुछ 2008 के

भिलाई। रामनगर मुक्तिधाम में बरसों से संरक्षित अस्थियों के विसर्जन के लिए शहर की सेवा समिति ने पहल की है. दाह संस्कार पश्चात अस्थि कलश को अधिकांश परिजन विसर्जन हेतु ले जाते हैं वहीं कुछ अस्थि कलशों को यहां कुछ समय के लिए सुरक्षित रखने की व्यवस्था है. पर अब ऐसे अस्थिकलशों की संख्या बढ़ रही है जो वर्षों से विसर्जन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इनमें से कई अस्थि कलश 2008 के पहले से यहां रखे हुए हैं.
जिन लोगों के अस्थिकलश यहां सुरक्षित हैं उनमें मृतक दुखी राम छावनी भिलाई, शोभाराज रानी, एम हनुमैया पिता एम डण्डासी क्वा. 5ए सड़क 12 सेक्टर 06, दिल्ली बिसाई पिता भीम संजय नगर सुपेला, निलांबर दलाई पिता लक्ष्मण दलाई शंकरपारा सुपेला, शिव कुमारी पति परमेश्वर, 49/9 नेहरू नगर पश्चिम, अजय यादव पिता धन्नाला यादव सपना टाॅकिज के पीछे खुर्सीपार, रंजीता बिसाई पति निरंजन कन्हाई केम्प 01 म.नं. 703, बिगुला देवी पति जमुना शाह अर्जुन नगर म. नं. 2144, राहुल शर्मा पिता विजय शर्मा म. नं. 19/ए एचएससीएल काॅलोनी रूआंबांधा, के.एस वेनु म नं. 21/ए सेक्टर 04, सुरेश अज्ञात, अमिताभ अज्ञात, अजय अग्रवाल टाटीबंध रायपुर म. नं. 936, हरि साहू पिता गुणो साहू म.नं. 2380, चंदी निषाद फरीद नगर भिलाई, रामकुमार साहू सुभाष नगर, मगरावा शंकर नगर छावनी, सोमनाथ सेक्टर 04, मिथिल ताण्डी, चंदन साव, खोगा बिसाई, यादव जी, सुनील मांझी के परिजन व घर का पता अज्ञात है जानकारी दर्ज नहीं है।
निगम प्रशासन ने अपील की है कि इन अस्थिकलशों को शीघ्रातिशीघ्र मृतक के परिजन प्राप्त कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *