MJ College Rally under SVEEP

शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एमजे कालेज ने निकाली रैली

भिलाई। एमजे ग्रुप ऑफ कालेजेस के सभी महाविद्यालयों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय के परिधीय क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाना था. रैली ने प्लेकार्ड और नारों के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि राष्ट्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान क्यों जरूरी है.

रैली में एमजे कालेज की रासेयो इकाई तथा एमजे कालेज फार्मेसी विभाग की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. रैली को महाविद्यालय से एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने झंडा दिखकर रवाना किया. रैली महाविद्यालय के आस-पास की कालोनियों तथा सड़कों से होकर गुजरी.

स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई इस रैली में एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे, एमजे कालेज फार्मेसी के प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल सिंह तथा एनएसएस अधिकारी गायत्री देशलहरे के नेतृत्व में शताधिक स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *