Teachers Day in Confluence College

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए प्रतियोगिताएं, सम्मानित हुए विजेता

राजनांदगांव. कन्फ्लूएंस कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गयाl प्रो विजय मानिकपुरी ने कहा कि हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं अपितु जीवन भर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिएlहमारी हर उपलब्धि हर विशेषता का उद्दम स्रोत गुरुजनों के श्रीचरणों से ही हैl
प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है वहीं शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्यौहार है l
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अतिथि डॉ मनीष जैन ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम समाज में अपने गुरुजनों को उचित सम्मान और स्थान देने के लिए वचनबद्ध है क्योंकि समाज उनके प्रदर्शित मार्ग पर चलता है घर का बच्चा शिक्षकों के ऊपर अधिक विश्वास करता है आज विविध आयोजन गुरुओं के सम्मान में किया जाना स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक हैl
महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं अतिथि संजय अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के माध्यम से भविष्य को आकार देने का कार्य करते हैं और वह अनुकरणीय,समर्पण,नवाचार और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाने में गहरी रुचि लेते हैं और छात्रों को सशक्त बनाने में अग्रसर रहते हैं आज उनके सम्मान से हम सभी शिक्षकों के उन प्रयासों का सम्मान कर रहे हैं जो भविष्य निर्माता के रूप में कार्यरत हैंl
महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की प्रीतिइंदौर ,धनंजय साहू,मयंक देवांगन आदि शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुखता से राधेलाल देवांगन, आभा प्रजापति, यशु साहू,ओम, युकता,सुमन,सीमा एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए म्यूजिकल कुर्सी दौड़, बलून फूलओं प्रतियोगिता,मोमबत्ती जलाव प्रतियोगिता जैसे आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया और विजेता शिक्षकों को पुरस्कार तथा सम्मान विद्यार्थियों द्वारा प्रदान किया गया l
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम शिक्षकों को तिलक लगाकर पुष्पवर्षा करके पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया और उनके योगदान को स्मरण करते हुए संस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण एवं विचार प्रदर्शन जैसे विभिन्न आयोजन दिन भर संचालित कियेl
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को श्रीफल और गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *