Students of Shaildevi celebrate Rakshabandhan with BSF

“शैलदेवी महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने “बीएसएफ के जवानों को बांधी राखी’

अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के नेतृत्व में सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ बीएसएफ के जवानों के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य अपने घर से दूर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे सैनिक भाइयों के अकेलेपन को दूर करना था।

हमारे सैनिक भाई जो अपने घर परिवार से दूर रहकर अपना दायित्व निभा रहे हैं उन्हें अपने घर–परिवार की कमी महसूस न हो इसलिए शैलदेवी महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से बीएसएफ बटालियन सेक्टर 3 बीएसएफ हॉस्टल के 40 सैनिक भाइयों की कलाई पर प्रातः 8:30 बजे शुभ मुहूर्त में रक्षासूत्र को सजाया. शैलदेवी महाविद्यालय की टीम ने जब उनसे परिजनों का हाल-चाल पूछा तो वे भावुक हो गए. महाविद्यालय की स्नेहिल व्यवहार और अपनेपन के लिए उन्होंने महाविद्यालय, शिक्षक और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम की रूपरेखा महाविद्यालय की संयुक्त संचालक डॉ. रजनी राय की कुशल नेतृत्व में तैयार हुआ जो सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *