Teez Milan at Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में “तीज मिलन समारोह” का आयोजन

अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय में 20 सितंबर 2023 को गोविंद भवन में दोपहर 2:00 बजे तीज मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन शैलदेवी एजुकेशनल सोसाइटी के सौजन्य से हुआ। इस तीज मिलन समारोह में महाविद्यालय की सभी महिला प्राध्यापक एवं अनेक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। शैलदेवी महाविद्यालय स्थानीय तीज– त्यौहार, रीति–रिवाज एवम् परंपराओं को और सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने पर बल देता है.
यही व्रत और त्यौहार भारतीय सभ्यता व उसकी उन्नत जीवन शैली का परिचायक है। यह सांस्कृतिक धरोहर ही मनुष्य को एकजुट कर आपसी प्रेम व भाईचारा को व्यक्त करते हुए मनुष्यता के भाव को दर्शाता है। इसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण एवं अपनेपन के भावों की अभिव्यक्ति के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की कड़ियों में प्रथम तीज पूजन हुआ जिसमें शिवपार्वती सहित शिव परिवार का विधिवत पूजन किया गया और उपस्थित सभी महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु होने की कामना किए। पश्चात सभी माताओं बहनों ने मिलकर सुंदर गीत व नृत्य प्रस्तुत किए और देवी के समक्ष अपनी प्रार्थना प्रसन्नता सहित अर्पित किए। प्रार्थना के बाद सभी महिलाओं ने व्रत की समाप्ति करते हुए स्वरुचि अनुसार फलाहार कर प्रसाद ग्रहण किए और तीज मिलन की हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर समारोह की बधाइयां दी। इस प्रकार यह तीज मिलन समारोह आनंद और प्रसन्नता के साथ समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *