Slow cycling competition in SSMV Bhilai

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में “स्लो साइक्लिंग प्रतियोगिता” का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के इको क्लब ने “स्लो साइक्लिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया. यह कार्यक्रम 21/08/23 से शुरू हुआ और 29/08/23 को समाप्त हुआ, जिसके दौरान छात्रों ने एक सप्ताह तक प्रतिदिन धीमी साइकिल चलाने का अभ्यास किया. उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय द्वारा साइकिल के उपयोग को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों से अनेक प्रयास किये जा रहे हैं.
इसमें कुल 5 समूहों ने भाग लिया जिसमें से खुशी भुवाल, बी.एससी. प्रथम वर्ष, अभिषेक पाधी, बी.सी.ए. प्रथम वर्ष, ढाल सिंह बी.ए. द्वितीय वर्ष, प्रांशु दुबे, बी.कॉम. तृतीय वर्ष एवं आदित्य राज देवांगन, बी.एससी. द्वितीय वर्ष (विभिन्न समूह) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कुमकुम वर्मा, बी.एससी. तृतीय वर्ष, कृष्ण प्रताप सिंह, बी.ए. तृतीय वर्ष, शिवम कुमार, बी.कॉम. द्वितीय वर्ष, हिमांशु शुक्ला, बी.कॉम तृतीय वर्ष और अमीन देशपांडे बी.एससी. द्वितीय वर्ष (विभिन्न समूह) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.


पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. संदीप जसवंत, डॉ. राहुल मेने, डॉ. के.जे. मंडल, डॉ. सोनिया बजाज, डॉ. सुषमा दुबे,डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. शिल्पा कुलकर्णी, डॉ. महेंद्र शर्मा, ठाकुर रणजीत सिंह, श्रीमती उज्ज्वला भोसले और रचना तिवारी के निर्देश में किया गया.
महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ. अर्चना झा ने इस तरह के उत्कृष्ट कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी इको क्लब टीम और छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की.
डीन एकेडमिक्स डॉ. जे. दुर्ग प्रसाद राव ने कहा कि यह टीम और छात्रों का सराहनीय प्रयास था. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन सभी विद्यार्थियों को पाठ्येतर कार्यक्रमों के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *