Shankarathon on National Sports Day

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर शंकराथान का आयोजन

भिलाई। मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त को शंकराथान फीट इंडिया रन (2 किलोमीटर) दौड़ का सुबह 10ः30 बजे महाविद्यालय परिसर से शुभारंभ किया गया है.

यह दौड़ श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज तक आयोजित की गई. जिसमें शंकराचार्य महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर शंकराथान में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा एवं शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव भी सम्मिलित हुए. इस अवसर पर डॉ. अर्चना झा ने कहा कि इस तरह की दौड़ का आयोजन हमें फिट रखने में सहायता करता है इस अवसर पर से शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव सर ने कहा कि हमें फिट रहने के लिए हमेशा पैदल चलते रहना चाहिए एवं साथ ही अन्य प्रकार की एक्टिविटीज जैसे साइकलिंग करना एवं दौड़ना भी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *