SSSSMV organizes SVEEP rally

स्वरूपानंद महाविद्यालय ने मतदाता जागरूकता पर निकाली प्रभात फेरी

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय तथा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय प्रांगण में मतदान जागरूकता शपथ ली गई तथा हुडको क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे ‘लोकतंत्र को साकार करो, मताधिकार का उपयोग करो, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए’.

स्वयंसेवकों ने नारे और हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुडको के गली-गली में जाकर लोगों को जागरुक किया.
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, संयुक्ता पाढ़ी ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश भारत, भारत का सबसे बड़ा पर्व मतदान, मतदान का सबसे बड़ा वर्ग युवा है. इस पर्व को धूमधाम से मनाने का समय आ गया है और इसके लिए आवश्यक है हमारे युवा पीढ़ी सतर्क एवं सजग रहे. शपथ ग्रहण तथा प्रभात फेरी उसी की एक पहल है.
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने बताया कि दुर्ग जिले में शत प्रतिशत मतदान कराना हमारा प्रथम लक्ष्य है. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि भारत में लोकतंत्र में आस्था बनाए रखने के लिए बिना भय, लालच एवं निष्पक्ष होकर मतदान करें.
मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय के कुछ युवा जो प्रथम बार मतदान करेंगे ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें निष्पक्ष होकर मतदान करने कि प्रेरणा मिलेगी.
इस मौके पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग दुर्ग से डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, अमित घोष एवं तनवीर अकील, मतदान, शपथ एवं प्रभात फेरी में उपस्थित रहे तथा सत प्रतिशत मतदान हेतु विद्याथिर्यो को प्रेरित किया. उपप्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने कहा कि युवा वर्ग को मताधिकार के महत्त्व को समझना आवश्यक है जिससे सौ फीसदी मतदान का सपना साकार हो सके. प्रभात फेरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे तथा शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. दुर्गावती मिश्रा, डॉ. मंजू कनौजिया, डॉ. पूनम शुक्ल, श्रीमती उषा साहू एवं डॉ. शैलजा पवार सम्मिलित हुए एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *