शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इंटर-कालेज वाद विवाद में जमाई धाक
भिलाई। जीडी रुंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के उपलक्ष पर आयोजित अंतर-महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष एवं विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है. पक्ष में रक्षा बिसेन बीएससी तृतीय वर्ष एवं मोहम्मद फियाज बीए तृतीय वर्ष रहे. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं महाविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने छात्र-छात्रा को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.