Swacchata Abhiyan by Girls College Durg

एक अक्टूबर को गर्ल्स काॅलेज ने चलाया स्वच्छता अभियान

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों एवं परिसर में सफाई की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि परिसर की स्वच्छता के साथ-साथ आसपास की सफाई रखना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं को इसके लिये जनजागरूकता की पहल करने का भी आव्हान किया।
महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा 5 बिल्डिंग क्षेत्र एवं यात्री प्रतिक्षालय तथा महाविद्यालय परिसर में वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचरियों ने यात्री प्रतीक्षालय को साफ-सुथरा बनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमअधिकारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव एवं वंदना बंजारे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *