एमकाॅम विद्यार्थियों के लिए यूजीसी नेट/सेट/जेआरएफ पर व्याख्यान
दुर्ग। शास. विश्वनाथ तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविघालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा यू.जी.सी नेट सेट जे.आर.एफ की विशेष व्याखान माला का 19 अक्तूबर को द्वितीय दिवस रहा। शोधार्थी श्रध्दा गुप्ता ने वाणिज्य पेपर -2 से लेखांकन विषय पर अपना व्याख्यान पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने पूर्व वर्षों के प्रश्न साझा किया, साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच विषय रूचि को बढाया। वे वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ एस एन झा के निर्देशन में शोध कर रही हैं.
कार्यक्रम के प्रथम दिवस की तुलना में आज विद्यार्थियों की उपस्तिथि अधिक दर्ज की गयी। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ आर एन सिंह के निर्देशन एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचपी सिंह सलूजा के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे डॉ एस एन झा, डॉ प्रदीप जांगड़े, डॉ लाली शर्मा, डॉ गोविंद गुप्ता, निशित साहू, सोमनाथ डनसेना, प्रिया अग्रवाल, नूतन देशमुख, रानु देशलहरे तथा पंजीकृत भूतपूर्व, वर्तमान के ऍम काम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।