Swacchhanjali to Gandhi by MJ College

एमजे कालेज की एनएसएस इकाइयों ने महात्मा गांधी को दी स्वच्छांजलि

भिलाई। एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमजे कालेज एवं फार्मेसी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी. रविवार को देश भर में आयोजित इस कार्यक्रम में अपना योगदान करते हुए रासेयो स्वयं सेवकों ने दीनदयाल सरोवर, पुलिस थाना, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, हर आंगन एक पेड़ के प्रणेता निशु पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की.
एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य तथा शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे तथा एमजे कालेज (फार्मेसी) की रासेयो इकाई की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देशलहरे के साथ 50 से अधिक स्वयंसेवकों के दल ने पहले महाविद्यालय से रैली निकाली. हाथ में झाड़, रांपा, गैंती आदि लिए यह दल जुनवानी चौक पहुंचा. सबसे पहले यह दल थाना एवं मंदिर परिसर से लगे दीनदयाल सरोवर पहुंचा. यहां वृहद सफाई कार्य का आयोजन किया गया था. यहां विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी पहुंचे थे. सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में यहां सफाई अभियान चलाया गया. गेट के पास काफी समय से पड़ी झाड़ियों को उठाकर सांसद ने स्वच्छता वाहन में डाला. विद्यार्थियों ने भी उनका अनुसरण किया.

इसके बाद विद्यार्थी थाना परिसर पहुंचे. थाना परिसर की स्वच्छता देखकर वे प्रसन्न हुए. परिसर के बाहर सफाई करते हुए यह दल तीन दर्शन मंदिर परिसर पहुंचा. यहां स्वच्छता कार्य के बाद दल लौटकर आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचा. यहां स्वच्छता सेवा देने के बाद दल महाविद्यालय लौट आया. उन्होंने महाविद्यालय परिसर की भी सफाई और इसके साथ ही स्वच्छता सेवा कार्य संपन्न हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *