MJ College pays tribute to Kishore Kumar

एमजे परिवार ने दी हरफनमौला किशोर कुमार को स्वरांजलि

भिलाई। अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार एवं सदाबहार गायक किशोर कुमार को आज एमजे कालेज ने स्वरांजलि दी. आज उनकी 36वीं पुण्यतिथि थी. एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन एमजे कालेज की सांस्कृतिक प्रभारी ममता राहुल एवं एमजे कालेज फार्मेसी की प्रभारी प्रीति सिंह ने किया. डॉ श्रीलेखा ने इस अवसर पर कहा कि संगीत उस तनाव को दूर करने में काफी हद तक सफल है जिससे आज प्रत्येक आयुवर्ग का व्यक्ति परेशान है.
महाविद्याल के सीवी रमन स्मार्ट रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. फार्मेसी कालेज के प्राचार्य राहुल सिंह एवं सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति सिंह ने अपने गीतों से श्रोताओं को अचंभित कर दिया. दोनों ही पहली बार मंचीय प्रस्तुति दे रहे थे.

इसके अलावा फार्मेसी कालेज की सहायक प्राध्यापक नाजनीन अंसारी, आकांक्षा सिंह, आयुषी जैन तथा कंचन मरकाम एवं एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक आराधना तिवारी, नेहा महाजन, ममता राहुल, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की स्नेहा चन्द्राकर, दीपक रंजन दास ने गीत प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों में शिक्षा संकाय के विशाल सोनी, वाणिज्य संकाय की सूफिया अंजुम तथा ईषा तिवारी ने गीत प्रस्तुत किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *