Gandhi Jayanti in Girls College Durg

गर्ल्स काॅलेज में गांधी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग। शासकीय डॉ वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय में इतिहास विभाग एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि – महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है और युवा पीढ़ी को गांधी के विचारों को जानने की तथा समझने की आवश्यकता है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी.अग्रवाल ने भी गांधीजी के व्यक्तित्व व कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुये कहा कि गांधीजी के आदर्शों पर चलकर हम बहुत सारी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा ठाकुर, विभागाध्यक्ष नृत्य, द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने गांधीजी की बुनियादी शिक्षा व नैतिक मूल्यांे परअपने विचार रखे।
भाषण प्रतियोगिता में बी.काॅम. प्रथम वर्ष की आर्या अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रेक्षा यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। तृतीय स्थान पर साक्षी जांगड़े व तृप्ति साहू रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की आशा साहू प्रथम तथा रिया बारले एवं माया साहू द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर वसुन्धरा साहू एवं जयंती रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. ऋचा ठाकुर, तृप्ती खरे, डिम्पल साहू रही। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋचा ठाकुर तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती वंदना ने किया।
कार्यक्रम के संयोजन में लावेन्द्र साहू, मधु पाण्डेय, रुपेश साहू ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *