Pledge for cent percent voting

गर्ल्स काॅलेज में युवा संकल्प, शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. व्ही.के. वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान के लिये शपथ ली।
इसअवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने सभी को संकल्प दिलाया कि धर्म, जाति, भाषा से ऊपर उठकर देशहित और मजबूत लोकतंत्र के लिये सभी निर्वाचनों में मतदान करेंगे तथा इसके लिये प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में पतंग उत्सव, अम्ब्रेला निर्माण तथा बैलून के माध्यम से जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में गरबा नृत्य, रंगोली, मेंहदी तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता तथा शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *