DSCET wins medals in athletics

देव संस्कृति के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स में जीते कई पदक

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी में 01.10.2023 से 03.10.2023 तीन दिवसीय 20वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 बिलासपुर में महाविद्यलय की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रिंपल साहू ने 800 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा काजल ने 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवन्वित किया। छात्रों के मार्गदर्शन में पैरा कमांडो (आर्मी) रिटायरमेंट हरबजन सर (कोच) का महत्वपूर्ण योगदान है। हरबजन सर के बिना इस उपलब्धि को प्राप्त करना असंभव था। महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग की प्रभारी आफरीन ने बताया है कि छात्राओं ने मेडल प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य ने छात्राओं की सफलता के लिए शुभकामनायें दी। जिसके लिए महाविद्यालय परिवार ने उन्हें निरंतर सहयोग एवं सफलता प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *