DSCET moves against Sexual Exploitation

देव संस्कृति कॉलेज ने यौन उत्पीड़न पर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति महाविद्यालय के द्वारा ग्राम गोद, योजना के अंतर्गत महिला सेल के द्वारा यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम ग्राम जेवरा में 30 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे से सरपंच कार्यलय में आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं एवं महिलाओं को अपने आस पास, स्कूल, घर या अन्य क्षेत्रों में होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं तथा इसके विरूद्ध होने वाली कार्यवाही की जानकारी प्रदान करना था। इस विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु डॉ. किरण बाला पटेल (संस्थापक किरण एजुकेशन फाउन्डेशन, श्री – अरबिन्दो योग एंड नॉलेज) को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने बच्चों को यौन उत्पीड़न क्या होता है इसके अंतर्गत कौन कौन सी घटनाएँ शामिल होती है तथा सरकार के द्वारा इसके विरूद्ध – कौन – कौन सी धाराएं कानून व सजा के प्रावधान है इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्राम जेवरा के सरपंच श्री प्रशांत कुमार गौतम एवं मिडिल स्कूल की प्रधानपाठिका श्रीमती रीमा सिंह चंदेल के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन हुआ। कार्यक्रम का संचालन चित्रा रघुवंशी ने किया। यह कार्यक्रम ज्योति दुबे के मार्गदर्शन में किया गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमती ममता दुबे का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्राम जेवरा मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं देव संस्कृति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *