वॉलीबॉल में स्वरूपानंद की पुरूष टीम विजेता, महिला टीम बनी उपविजेता
भिलाई। कृष्णा कॉलेज खम्हरिया द्वारा आयोजित 2 दिवसीय सेक्टर स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय पुरूष बॉलीबॉल की टीम ने एक तरफा मुकाबले में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को सीधे सेटों में 25-10, 25-15 से हराकर लगातार छठवीं बार चैम्पियनशिप हासिल किया। इसके पहले क्वाटर फाईनल मैच में शैलदेवी महाविद्यालय अंडा को 2-0 से 25-10, 25-13 से एवं सेमी फाइनल मैच में कल्याण महाविद्यालय भिलाई को सीधे सेट में 25-8, 25-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।
इस टीम के छः खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें विजय कुमार पाशी-कप्तान, सोमनाथ चंद्रवंशी, भूपेन्द्र वर्मा, तुषार पालीट, सौरभ साहू, शहजाद खान का चयन दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाँव में 9 एवं 10 अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया हैं।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला बॉलीबाल प्रतियोगिता में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की महिला बॉलीबाल टीम ने कन्या महाविद्यालय दुर्ग के साथ रोमांचक मुकाबले में 25-18, 25-17 से पराजित होकर उपविजेता का खिताब एवं ट्रॅाफी हासिल किया। महाविद्यालय की टीम क्वाटर फाइनल में शासकीय महाविद्यालय, बेरला से 25-10, 25-8 से जीता। सेमीफाइनल मैच में कल्याण महाविद्यालय को एक तरफा मुकाबले में 25-8, 25-6 से पराजित कर फाइनल में लगातार तीसरी बार प्रवेश किया था।
उक्त प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लगातार छठवीं बार विजेता होने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा, महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला एवं क्रीड़ा अधिकारी एम.एम. तिवारी एवं समस्त प्राध्यापको ने दोनो टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।