SSMV forms Commercian Club

शंकराचार्य के वाणिज्य संकाय ने किया कमर्शियन क्लब का गठन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा कामर्शियन क्लब का गठन पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से किया गया। जिसकी टैग लाईन है- “रिस्पांसिबिलिटी नाॅट चैरिटी“। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा एवं अकादमिक डीन डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा विद्यार्थियों को मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई गई एवं पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई। इस क्लब की को-आर्डिनेटर विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिता पाण्डेय, अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, सचिव यश प्रताप सिंह तथा सहसचिव भावना साहु सहित कुल 10 सदस्य हैं।
प्राचार्य डाॅ. झा ने आर्शीवचन देते हुए कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को मनुष्यता सिखाना एक बहुत बड़ी चुनौती है और हमें गर्व है अपने विद्यार्थियों पर। अकादमिक डीन डाॅ. राव ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वर की सेवा है। हमारे विद्यार्थी यह काम निरंतर करते रहेंगे।
क्लब के अधीन पहली गतिविधि में चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती बी निगेटिव रक्त समूह वाले मरीज को क्लब के सदस्य अभय देवांगन ने रक्तदान दिया। दूसरी गतिविधि में क्लब के सदस्यों ने आस्था वृद्धाश्रम, सेक्टर-2, भिलाई का दौरा किया और वहां के वृद्ध जनो की दवाईयों की जरूरतें पूरी की तथा उन्हें फल का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *