शैलदेवी महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रैली
अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 5 अक्तूबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के अध्यनरत विद्यार्थी व सभी शिक्षकगण इस जागरूकता रैली (डेंगू से बचाव)में शामिल हुए। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया। जिसमें डेंगू बीमारी के लक्षण एवं उपाय को समझाया गया और स्वच्छता के नारे लगवाए गए।
इस मौके पर महाविद्यालय के संचालक राजन कुमार दुबे ने कहा कि समय–समय पर जागरूकता लाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति एक कदम आगे रखें। इस अवसर पर डॉ. रजनी राय, संयुक्त संचालक, डॉ .के एन मिश्रा व सभी संकायों के प्राध्यापकगण सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थी एवम् शिक्षकों की महती भूमिका रही।