MJ College girls win KhoKho, runner up in Kabaddi

सीएसवीटीयू स्पोर्ट्स : खोखो में एमजे कालेज बना चैम्पियन, कबड्डी में उपविजेता

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के वार्षिक खेलकूद में एमजे कालेज फार्मेसी कालेज का प्रदर्शन शानदार रहा. कबड्डी में जहां महाविद्यालय की बालिका टीम उपविजेता रही वहीं खो-खो में बीआईटी, रूंगटा एवं एसआरआईपी की टीमों को पराजित कर उसने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. एमजे ग्रुप की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य राहुल सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी पंकज साहू ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
खो-खो गर्ल्स में एमजे कालेज ने अपना पहला मैच रूंगटा आर-1 के विरुद्ध खेला. एमजे की टीम ने यह प्रतियोगिता 21-19 के संघर्षपूर्ण मैच में जीत ली. दूसरे मैच में उसकी भिड़ंत बीआईटी दुर्ग से हुई जिसमें एकतरफा खेलते हुए एमजे कालेज ने 26-8 से जीत लिया. फायनल मुकाबला श्री रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मसी के साथ हुआ.
बालिकाओं की इस टीम में अंजलि कंवर, ज्ञानेश्वरी, इंदुमति, किरण, पिंकी, मुस्कान, प्रीति सिन्हा, खिलेश्वरी, डिगेश्वरी, अमृता, अंजलि रावटे, निधि, मनीषा तथा कामेश्वरी शामिल रहीं.
कबड्डी के फायनल मैच में एमजे कालेज की टीम का मुकाबला राजनांदगांव पालीटेक्नीक के साथ हुआ. इस मैच में जीत पालीटेक्नीक की हुई और एमजे कालेज को उपविजेता का खिताब दिया गया. बालिकाओं की इस टीम में इंदुमति, मुस्कान, ज्ञानेश्वरी, किरण, अमृता, रिया, खिलेश्वरी, निधि, अंजलि, प्रीति सिन्हा, प्रीति देवांगन तथा डिगेश्वरी शामिल थी. इस टीम के कोच थे कुमार स्वामी.
बालिकाओं के इस शानदार प्रदर्शन पर एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, फार्मेसी कालेज की एनएसएस अधिकारी गायत्री देशलहरे, क्रीड़ा अधिकारी पंकज साहू, सांस्कृतिक प्रभारी प्रीति सिंह, प्राध्यापकगण प्रतीक्षा फुलझेले, प्रमिला, वीरेन्द्र वाल्देकर, द्रोण साहू, नाजनीन अंसारी, आकांक्षा सिंह, आयुषी जैन तथा कंचन मरकाम ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *