MJ Girls get walkover in Handball

हैण्डबॉल में एमजे की जीत, वालीबाल में बना उपविजेता

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में एमजे कालेज ने अपनी जगह बना ली है. महाविद्यालय की टीम ने हैण्डबॉल में जहां अपने सभी मैच जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया वहीं वालीबाल में भी वह उपविजेता रहा. इस उपलब्धि पर एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य राहुल सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
उल्लेखनीय है कि सीएसवीटीयू स्पोर्ट्स में एमजे कालेज फार्मेसी की टीम क्रीड़ा प्रभारी पंकज साहू के नेतृत्व में भागीदारी कर रही है. हैण्डबाल में एमजे की टीम को वॉकओवर दे दिया गया. बालिकाओं की इस टीम में मुस्कान, अंजलि रावटे, निधि, इंदुमति, किरण, विद्या, डिगेश्वरी, अंजलि, अमृता, शालिनी, खिलेश्वरी, प्रीति शामिल थीं.
वालीबाल के फाइनल में एमजे कालेज की बालक टीम की भिड़ंत भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से हुई. बीआईटी ने फायनल मुकाबला जीत लिया और एमजे को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. इस टीम में कुमार स्वामी, हसन पटेल, राकेश पटेल, प्रदीप पटेल, तुषार पटेल, हरीशचंद्र, सतीश पटेल, श्याम, रोहित, गौरव, रेहान एवं लिलेश शामिल थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *