एमजे के राकेश पटेल का चयन नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में
भिलाई। एमजे कालेज-फार्मेसी में बी फार्मा सप्तम सेमेस्टर के छात्र राकेश पटेल का चयन राष्ट्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद के तहत आयोजित व्हालीबाल पुरुष के लिए किया गया है. इस खेल की मेजबानी कलिंगा यूनिवर्सिटी ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर कर रहा है. राकेश इस ईवेन्ट में सीएसवीटीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम के मैनेजर मिथिलेश होंगे.
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी यूनिवर्सिटी की विज्ञप्ति के अनुसार व्हालीबाल की इस पुरुष टीम में एमजे कालेज से राकेश पटेल, आरसीईटी से संदीप पाटिल, अजय कुमार, श्लोक प्रजापति, राज गोराईं, गौरव नायक, बीआईटी से दीपांजल सूर्यवंशी, प्रणव यादव, एसएसटीसी से गोपेन्द्र निर्मलकर, अरुण पंड्या, जीईसी बिलासपुर से दिनेश कुमार रजवाड़े, एलसीआईटी बिलासपुर से गौरव सिंह सहित कुल 12 खिलाड़ी शामिल हैं.
टीम को कुलपति डॉ एमके वर्मा, एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, एमजे कालेज फार्मेसी की प्राचार्य राहुल सिंह, प्रबंधक पंकज सिन्हा एवं क्रीड़ा अधिकारी पंकज साहू ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.