BSP OA and MMM SVEEP

ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ट्रिपल-एम संग दिया मतदान का संदेश

भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की है. मंगलवार की शाम प्रगति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रिपल-एम के संयोजक ज्ञान चतुर्वेदी ने फिल्मी धुन पर मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह तथा कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने भी गीत गाकर लोगों को मतदान का संदेश दिया.
मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स की तरफ से ज्ञान चतुर्वेदी के अलावा अलका शर्मा, संदीप घुले, संजय मोरे, संतोश जैन, अजय लोंधे, बी महेश कुमार एवं उषा महेश, शेखर, अंजना, भागवत टावरी, राजेन्द्रजी, दीपक रंजन दास आदि ने देश भक्ति एवं कालजयी गीतों की प्रस्तुतियां दीं.


अंतिम गीत की प्रस्तुति ओए के पदाधिकारियों के साथ ट्रिपल-एम के कलाकारों ने दी. फिल्म ‘शराबी’ के गीत दे दे प्यार-दे प्यार-दे के लिरिक्स में फेरबदल कर यह गीत दीपक रंजन दास ने तैयार किया था जिसमें मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन या पूर्वाग्रह से दूर रहकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *