Internal assessment in Patankar Girls College

वार्षिक में जुड़ते हैं आंतरिक मूल्यांकन के अंक, गर्ल्स कालेज में परीक्षाएं शुरू

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएँ प्रारंभ हुई। प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि इन सभी कक्षाओं में असाइनमेन्ट, मासिक टेस्ट, ऑनलाईन टेस्ट के जरिए भी मूल्यांकन किया जाता है। आंतरिक मूल्यांकन के 10 प्रतिशत अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं जिससे यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण तथा तैयारी के आकलन का अवसर प्रदान करती है।
आज प्रथम दिवस बी.काॅम. भाग-1 एवं बी.एससी. भाग-1 की परीक्षाएँ हुई। बी.काॅम. भाग-1 में 348 छात्राएँ तथा बी.एससी. भाग-1 में लगभग शत प्रतिशत छात्रायें उपस्थित रहीं। ये परीक्षाएँ 16 दिसम्बर तक चलेंगी। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने बताया कि वाणिज्य संकाय की प्रतिदिन प्रातः 09.00 से 11.00 बजे तक ये परीक्षाएँ आयोजित की जा रही। छात्राओं की लगभग शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है। विज्ञान संकाय प्रभारी डाॅ. सुनिता गुप्ता एवं कला संकाय प्रभारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव ने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की तथा छात्राओं को अनिवार्यतः इससे शामिल होने को कहा है। विज्ञान संकाय की परीक्षाएँ 28 नवंबर से तथा कला संकाय की 07 दिसंबर से प्रारंभ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *