AIDS awareness programme in SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में विश्व एड्स जागरूकता अभियान

भिलाई। श्री शंकराचार्य में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता अभियान के तहत दिनांक-30-11-2023 को निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एक अति आवश्यक एवं उचित कदम हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी।
यह आयोजन रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. शिल्पा कुलकर्णी ( विभाग अध्यक्ष डीएलएड) तथा सुश्री वर्षा यादव (विभाग अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान) के नेतृत्व में किया गया।जिसका विषय “लोगों में एचआईवी/एड्स संक्रमण के कारण और भारत में एचआईवी रोग रोकथाम के उपाय” था। जिसमें महाविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जहां पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेजेश्वरी सिंन्हा (बी.एड 1 सेमेस्टर), द्वितीय स्थान इशिका यादव ( बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान विवेक श्रीवास्तव(बीकॉम तृतीय वर्ष) तथा सांत्वना पुरस्कार कुमकुम वर्मा ,भावना साहू,कल्याणी जंघेल को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. श्रद्धा मिश्रा एवं जंतु विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज ने निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंबिका जायसवाल (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थानआंचल यादव (बीएससी तृतीय वर्ष तृतीय स्थान प्रस्तुति ऐन( बीएससी प्रथम वर्ष) को दिया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा की एड्स जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा इसके दुष्परिणाम तथा एड्स के रोकथाम को हम आम लोगों तथा विद्यार्थियों के मध्य पहुंच सकते हैं, उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करते रहना चाहिए उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सरहना तथा उनका उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *